What is Data Entry and How to do it (Data Entry क्या है और कैसे करते हैं)
बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि Data Entry क्या होता है ? Data Entry जॉब कैसे पा सकते हैं? मोबाइल से हम लोग Data Entry कैसे कर सकते हैं? तथा Mobile से Data Entry करने पर उसकी job salary कितनी होती है? ऐसे कई question होंगे आप के पास जिनका जवाब आप सर्च कर रहे होंगे.
डेटा एंट्री Jobs आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Job है। इसके लिए आप के पास कोई special degree की requirement नहीं होती है। आप घर बैठे Data Entry Job कर सकते है। आज कई तरह के platform internet पर available है, जहा से आप डेटा एंट्री कार्य को easily कर सकते है।
तो आज के इस article में इन्हीं point पर चर्चा करेंगे और आपको डेटा एंट्री करने के लिए कुछ चीजों का knowledge होना भी बहुत जरूरी है वह भी आपको बताएंगे। जैसे की आप जनता है की आज की date में 90% user के पास smartphone है। उनमे से बहुत सारे user यह चाहते हैं कि smartphone/laptop से online पैसा कैसे कमाए? इनके बारे में विस्तार से जानेंगे।
अगर आप Data Entry Jobs करना चाहते है और आपकी computer/laptop/smartphone पर टाइपिंग स्पीड अच्छी है, और आपको हिंदी या इंग्लिश भाषा का ज्ञान है। तो आप इस तरह की किसी भी जॉब को आसानी से कर सकते है। आप इसके लिए से डाटा एंट्री ऑपरेटर (डेटा एंट्री Operator) के पद पर आवेदन कर सकते हैं। इस तरह के कार्यों को करने के लिए आप अपने क्षेत्र में या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Table of contents
- What is Data Entry (डाटा एंट्री क्या है)
- Type of Data Entry (Data Entry कितने प्रकार के होते है)
- Kaise Karte Hain Data Entry
- कैसे खोजे Data Entry Job ?
- कितने पैसे कमा सकते है? Data Entry Jobs से
- 8 Best Online Data Entry Jobs For Students
What is Data Entry (डाटा एंट्री क्या है)
दोस्तों डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम है यह काम खासकर student,housewife, Retire person जैसे लोगों के लिए है जो कि पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं।
डेटा एंट्री Job सबसे सामान्य जॉब्स में से एक है क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो कि हर एक फ़ील्ड में बहुत जरूरी है. क्योंकि कंप्यूटर पर सही तरह से काम करने के लिए डाटा का होना बहुत जरूरी है और इसी कारण से डाटा एंट्री जॉब्स बाकी अन्य जॉब्स के मायने में IT कंपनियों में सबसे ज्यादा निकलती है.
डेटा एंट्री की जॉब में सबसे ज्यादा Excle का इस्तेमाल किया जाता है और एक्सेल जैसे ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए आपको डाटा एंट्री जॉब करने के लिए Microsoft Office या Open Office जैसे सॉफ्टवेयर को चलाना आना चाहिए और उन पर एंट्री करना आना चाहिए.
Type of Data Entry (Data Entry कितने प्रकार के होते है)
दोस्तों जैसे-जैसे कंपनियां और इंडस्ट्री बढ़ रही है डेटा एंट्री जॉब की demand बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर साल लगभग लाखों लोग डेटा एंट्री के काम को करते हैं और अच्छा पैसा कमा लेते हैं। डेटा एंट्री job कई तरह के होते हैं वो इस तरह है ।
- ONLINE FORM FILLING
- ONLINE SURVEY JOB
- CAPTCHA ENTRY JOB
- COPY AND PASTE JOB
- CAPTIONING
- FORMATTING AND EDITING JOB
- IMAGE TO TEXT DATA ENTRY
- AUDIO TO TEXT
- MEDICAL TRANSCRIPTIONIST
- ONLINE DATA CAPTURING JOB
- EMAIL PROCESSING
- UPDATING DATABASE
- CATALOG DATA ENTRY OPERATOR
- PAYROLL DATA ENTRY OPERATOR
- ENTERING DATA INTO WEB BASED
- CONTENT WRITING
Kaise Karte Hain Data Entry
Online डाटा एंट्री Work के लिए आपके पास में ये कुछ Skill होनी भी जरूरी होती है।
- Some Basic Knowledge Of English
- Computer Basic Knowledge
- Good English Typing Speed
- Knowledge Of Internet
- Your Interest And Trust
कैसे खोजे Data Entry Job ?
आज जानते है की बहुतसी ऐसी Companies है जिन्हें काम करने के लिए डेटा एंट्री Operator की जरुरत पड़ती रहती है। इसलिए ऐसी बहुतसी Companies Online डेटा एंट्री Jobs देती रहती है।
- Newspaper में बहुतसी Companies Jobs का प्रचार करती रहती है। ऐसे में आप वहापर दिए गए Contact Number पर Contact कर सकते है।
- Internet पर आपको Naukri.com, indeed.com जैसी बहुतसी Website मिल जाएगी जहा से आप डेटा एंट्री Jobs खोज सजते है। अगर आप इन Sites पर Account बनायेंगे तो ये Website आपको खुद ही Jobs Offer करेगी।
- अगर आप घर बैठे Online डेटा एंट्री Jobs करना चाहते है तो आपको Internet पर freelancer.in, Fiverr.com बहुतसी Trusted Sites मिल जाएगी जो Online डेटा एंट्री Jobs Provide करती रहती है।
कितने पैसे कमा सकते है? Data Entry Jobs से
दोस्तों डाटा एंट्री जॉब की salary fixed नहीं होती है आपको काम के आधार पर ही सैलरी दी जाती है। अगर आपका Skills, Interest, Ability, Work और Typing Speed अच्छी है तो आप इससे 20000rs से ऊपर भी कमा सकते है। Data entry job की सैलरी क्लाइंट के ऊपर भी डिपेंड करती है।
8 Best Online Data Entry Jobs For Students
वैसे तो आपको Internet पर Search करोगे तो आपकों 1000 डाटा एंट्री Job मिल जाएगी लेंकिन उनमें से सबसे अच्छा और आसान और Trusted है ये आपको शायद पता नही होगा तो मैं आपके साथ में शेयर करता हूँ।इस पर काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
1. Captcha Entry Job :– यह आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह बहुत ही आसान और Simple है। बस इसके लिए आपको Captcha Provide Websites पर Account बनाना है और Captcha Solve करनें है। आपको 1000 Solve करने के 1$ 5$ तक मिल सकतें है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट है तो आप एक घंटे में आसानी से 1000 Captcha Solve कर सकतें है।
2. Basic Typing Jobs :– यह स्पेशल डाटा एंट्री के लिए है यहाँ खासकर Word Excel Spreadsheet और Word Document में Typing करनी होती है। इसके लिए Special Typing Speed की और Qualification की जरूरत नहीं होती है। अगर आप 30 Word भी स्पीड से भी Type कर सकतें तो भी आप अपनी Typing Skills को भी Improve भी कर सकतें है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
3.Fill Survey Forms: – ऐसी कई Companies है जो की अपने Product का प्रचार करने के लिए Online Survey Provide करवाती है जिसमें जिसमें एक फॉर्म में आपको उत्पाद से Related कुछ आसान से Marketing के सवाल पूछे जाते है जिसका आपको सही जवाब देना होता है। Survey Form Fill करने के कम्पनी आपको पैसे देती है. India में अभी सर्वे फॉर्म का ज्यादा चलन नही है इसलिए आप इसको एक बार Ignore कर सकते है।
3.Copy Paste :– Copy And Paste वर्क में आपको कुछ वर्ड Exel से संबंधित Material Provid करवाया जाएगा। आपको इसके जैसे-जैसे और Fils या Document बनाने पड़ते है। Material को समझने के लिए आपको English की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए जिससे आप किसी सब्जेक्ट और Things को आसानी से समझ सकें।
4. Medical Coding :– Medical Coding के अंतर्गत आपको विभीन्न प्रकार के कोड को Enter करके आपको Word Document में Save करना होता है। सभी प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के होते है उन सभी के कोड अलग-अलग होते है तो आपको ये काम Carefully करना होगा।
5.Payroll Data Entry Operator :– यह कई अलग कंपनीयों की सूची बनाता है जिसमें कर्मचारी का सारा बायोडाटा डालना पड़ता है जैसे की कर्मचारी के सेलरी और उसका पता आदि ऐड करना होता है। दुनिया में कई एसी कंपनी है जो की इस तरह का काम करवाती है ।
6.Catalog Data Entry Operator :– सूची डाटा एंट्री ऑपरेटर एक एक्सेल स्प्रेडशीट में एक सूची में एक सूची बनाने के लिए होती है। सूची में कई उत्पादों के बारे में आप इसे एक एक्सेल स्प्रेडशीट में उनकी सीरियल नम्बर, उत्पाद में नाम, शेयर में संख्या आदि लिखने को कहा जाता है और यह बहुत ही Simple सा Work है।
7.Email Processing :– आपको एसी Trusted Sites सर्च करनी है जो की आपको Email Processing करवाती है और उसमें आपको Account बनाना होता है और आपको Email Read करनी होती है और आपको Email Read करने के पैसे मिलते है। इसका भी India में ज्यादा चलन नही है।
आशा करते हैं कि आपको Data Entry Kaise Karte Hain का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। जितना हो सके अपने दोस्तों और बाकी सब को शेयर करें ताकि वह भी Data Entry kya hai aur Kaise Karte Hain का लाभ उठा सकें और उसकी जानकारी प्राप्त कर सके ।
Tags: Job Data Entry
Reference
इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?