JEE Main 2021| NFA Opens The Correction Window For JEE Candidates, Corrections Application Form By Jan 30
JEE Main 2021| NFA Opens The Correction Window For JEE Candidates , इंजीनियरिंग कैंडिडेट के लिए गुड न्यूज़ है| JEE Main 2021 परीक्षा के लिए NTA ने Appliction Window ओपन कर दी है। एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की हुई गलती को अब कैंडिडेट्स 30 जनवरी तक सुधार कर सकते है| यह प्रोसेस 27 जनवरी से स्टार्ट हुई है और इस की अंतिम तारिक 30 जनवरी है |इस के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
View Blog: Content Writing, Digital Marketing Marketing Graphic Design, DRDO
कहां कर सकते हैं सुधार
- Enter Application No and Password
- Enter Security Pin and Sign In
- Forget Application Form: Enter Fill all Detail
- Correct Information
जैसे – अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, एड्रेस, कैटेगरी, दिव्यांग स्टेटस, जन्म तिथि, परीक्षा के शहर का विकल्प, शैक्षणिक योग्यताओं की जानकारी, आदि में अगर कोई गलती हुई है, तो उसमें सुधार करने का एक मौका है।
View the Video: JEE MAIN 2012
13 भाषाओं में चार बार होगी परीक्षा
इस बार इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में कई तरह के बदलाव भी किए गए है। इस साल यह परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा भी चार सेशन में होगी, जिसके तहत पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके के बाद यह परीक्षा मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड फरवरी के पहले हफ्ते में ऑनलाइन मोड जारी होंगे।
JEE Main admit card 2021
इस बार जेईई मेन चार बार होगा। पहला सेशन 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
Reference
JEE Main application में सुधार करने के लिए यहां क्लिक करें।
JEE Main की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।