How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर?
How to write first post in Blogspot : नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी ” Introduction of Blogger Dashboard? “| तो आज हम आपको How to write first post in blogspot की पूरी इनफार्मेशन देंगे| आप जानेंगे कि Blogspot पर New Post कैसे लिखते है? और साथ ही ये भी जानेगे की New Post Kaise Publish की जाती है.
How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर ?
New Post Publish करना आसान है Blogspot पर| आप यदि पहली blog post या लिख रहे है तो आप को कुछ बातो का ध्यान देना होगा जैसे Keywoard, Title, Description, Image आदि चीजों की सेटिंग का ध्यान रखना होगा |
Blog पर New Post Publish करने का सही तरीका?
आप किसी भी समय पोस्ट लिख सकते हैं, संपादित कर सकते हैं या हटा सकते हैं और साथ ही ड्राफ्ट कर सकते है
- नई ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाये |
- इसके बाद left side में New Post पर क्लिक करे |
3. New Post Window open होगी जिसमे आपको अपनी post डालनी हैं।
4. Write a new post
- Title: पोस्ट के Title पर Click करें। यहा पर title लिखना है. आप जो भी पोस्ट का title लिखेंगे वो ऐसा होना चाहिए आपके readers टाइटल पढ़ते ही समझ जाए की पोस्ट किस बारे में है.
- Post – यहाँ पर पोस्ट लिखनी है. Post आपका orignal होना चाहिए| जिसे से आपके post पर Adv मिले| तो आप copy -paste से बचे . छोटे-छोटे Paragraph में पोस्ट लिखे. कम से कम एक Image जरुर अपलोड करे. 300 शब्द जरुर लिखे जिससे आपकी website को SEO में बहुत फायेदा होता है.
- Preview: प्रकाशित होने के बाद यह देखने के लिए कि आपका पोस्ट कैसा दिखेगा, Preview पर क्लिक करें।
- Save or Publish your post: publish नहीं हुआ हैं तो publish करें या save पर क्लिक करें। publish हो गया है तो आप उसे update करें या save draft भी कर सकते है।
5. Add labels to your post
आप अपनी पोस्ट को व्यवस्थित करने के लिए लेबल का उपयोग कर सकते हैं। आपके पाठक आपके लेबल का उपयोग उनके द्वारा प्राप्त सामग्री को फ़िल्टर करने के लिए कर सकते हैं।
- दाईं ओर, click Labels
- एक लेबल दर्ज करें या किसी मौजूदा लेबल पर क्लिक करें: किसी पोस्ट में एक से अधिक लेबल को जोड़ सकते है , separate labels with commas।
6. Filter your posts with labels
- ऊपरी दाईं ओर, Label पर क्लिक करें।
- किसी भी संख्या में Labels का चयन करें।
- Apply पर क्लिक करें।
7. Delete a post
- ऊपरी बाएँ भाग में, नीचे तीर पर Click करें।
- ब्लॉग के नाम पर Click करें।
- उस पोस्ट को point करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। जब यह दिखाई दे, तो हटाएँ , Click करें।
8. Content to avoid
प्रयोग नहीं करें:
- कॉपीराइट की गई सामग्री।
- वह सामग्री जो हमारी सामग्री नीति का उल्लंघन करती है। इसमें विषय की सहमति और घृणित, हिंसक, या क्रूड सामग्री के बिना पोस्ट की गई स्पष्ट, सीमित कल्पना शामिल है।
How to write first post in blogspot? hindi me, यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करे|
यह भी पढ़ें-
- Create New Gmail Account (जीमेल आईडी कैसे बनाते है) in Hindi
- What is a Blogger.com in Hindi
- How to make a free Blog?/फ्री ब्लॉग कैसे बनायें? – in Hindi
- Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Search Console in Hindi
- Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Webmaster Tools in Hindi
- Introduction of Blogger Dashboard in Hindi