Browse By

How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)

How to Add pages to your blog  : नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी ” How to write first post in blogspot “| तो आज हम आपको How to Add pages to your blog की पूरी इनफार्मेशन देंगे| आप जानेंगे कि Blogspot पर Add Page कैसे करते है? और साथ ही ये भी जानेगे की Page Kaise show  or link होता है.

How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)

यदि आप को “About” या “Contact” जैसा page बनाना है तो उसके जैसा page बनाना बहुत आसान है. यह Page आपके ब्लॉग के शीर्ष पर या किनारे पर लिंक के रूप में दिखाई दे सकते हैं।

Benefits of adding a page to a blog (ब्लॉग पर पेज ऐड करने के फायदे)

सबसे पहले हमारे सामने यही question आता है कि हम हमारी ब्लॉक पर New पेज को क्यों ऐड करें. New पेज ऐड करने का क्या फायदा है जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने blog पर Multiple page को add कर सकते है या फिर लिंक कर सकते हैं तो उससे यह फायदा रहेगा कि जब एक page से दूसरा पेज लिंक होगा तो यूजर ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड करेगा।

यदि आपके ब्लॉग पर यदि सिंगल पेज है तो सब टाइप की इंफॉर्मेशन दिखेगी जो कि यूजर को समझ में नहीं आएगी यूजर कंफ्यूज हो जाएगा। इसलिए हमको अलग-अलग पोस्ट लिखना या पेज ऐड करना चाहिए। जिससे यूजर को समझ में आएगा कि पेज क्या कहना चाहता है. हमरा मुख्य goal यह है की user को आपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय तक रोक सके. यदि आप चाहते है की blog को beautiful बनाना तो उसमे कैटेगरी वाइज अलग अलग पेज जूर ऐड करे ।

Show your pages (अपने पृष्ठ दिखाएं )

  • सब से पहले ब्लॉगर में साइन इन करें।
  • लेफ्ट मेनू में Layout पर क्लिक करे.
  • जिस part में आप अपने page दिखाना चाहते हैं, उसमें Add Gadget पर क्लिक करें।
  • Add a Gadget में Page ऑप्शन में जाकर उसे click करे
  • Configure Page List और क्लिक save
  • To save the arrangement button पर क्लिक करे, in the bottom right.

कहा पर Add Page करना है, गैजेट को उसके नए स्थान पर Drag करे . तो दोस्तों इसी तरह से आप अपने ब्लॉग में Add page कर सकते हो.

यह देखे-

What is hyperlink?

Reference

Support Google