Browse By

Favicon kya hai? Favicon Kaise Banaye? in Hindi

नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ|

आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी ” How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे) “| तो आज हम आपको Favicon kya hai? और उसे Kaise Banaye? in Hindi इसके बारे में जानेगे|

Favicon kya hai?

  • आप ने अक्सर देखा होगा कि जब भी हम website को खोलते हैं, एक icon browser tab की बाईं ओर दिखाई देता है। जिसे हम Favicon Icon कहते हैं।
  • इसका का Full Form Favourite Icon होता है। Favicon भी एक प्रकार का छोटा icon ही है या फिर हम यह कह सकते है की यह संग्रह है website, web page or web application से जुड़े आइकन का।
  • यह Blog की Identity को बताता है. इसे देखकर ही Blog को आसानी से पहचाना जा सकता है.
  • बेहतर होगा कि आप अपने Blog से जुड़ी image को Favicon Icon बना लें।
  • इसकी pixel साइज 16×16 है.

Favicon Kaise Banaye?

यदि आप Favicon को add करना चाहते है तो आप उसे अपने हिसाब से भी डिज़ाइन कर सकते है। बस आपको Favicon size का ध्यान रखना होगा। उसकी फिक्स्ड size होना चाहिए 16×16 Pixel. तो इसके लिए आपको Favicon बनाने की स्टेप्स को फॉलो करना होगा । इसको हम दो तरीके से बना सकते है.

First Step

  1. Go To Website:  Favicon Generator की website में जाकर आप design कर सकते है|
  2. Tap On Choose File: यदि आप अपनी पसंद की image को Favicon बनाना चाहते है तो choose file पर क्लिक करके File Select करे।

3. Generate Only 16×16 Pixel icon file: Generate Only 16×16 Pixel Favicon.Ico पर Check Mark करे और Last में Create Button पर क्लिक करे।

4. Download Favicon: अब Download The Generated Favicon पर क्लिक करे और उसे root directory में डाउनलोड करे।

Second Step

  1. Keyword: यदि आप New आइकॉन बनाने चाहते है या फिर किसी शब्द को टाइप करके आइकॉन बनाना चाहते है तो Keyword में आपको उस शब्द को Type करना होगा।

2. Select Colors: जिस कलर में short icon बनाना चाहते है उस कलर को Select करे।

3. Download Icon: अपने पसंद के Icon पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये।

Conclusion

इस पोस्ट में आपने जाना की Favicon Kya Hai और इसके साथ ही आप ने जाना उसे Kaise Banaye जाता है. आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी share करे.

Read More

  1. Create New Gmail Account (जीमेल आईडी कैसे बनाते है) in Hindi
  2. What is a Blogger.com in Hindi
  3. How to make a free Blog?फ्री ब्लॉग कैसे बनायें? – in Hindi
  4. Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Search Console in Hindi
  5. Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Webmaster Tools in Hindi
  6. Introduction of Blogger Dashboard in Hindi
  7. How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर?
  8. How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)
  9. How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)

Reference

hindisahayta