Create New Gmail Account (जीमेल आईडी कैसे बनाते है) in Hindi
Create New Gmail Account: नमस्कार दोस्तों! मैं Sumit Jain एक बार फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Gmail ID या Gmail account क्या होता है और Gmail ID कैसे बनाते हैं? इस पोस्ट में मैं आपको computer device से Gmail account या Gmail ID बनाने सिखाएंगे|
Create Gmail Account: इंटरनेट अब हर किसी के घर की जरूरत है , इसका उपयोग करके ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन ईमेल, होम जॉब आदि में भाग लेते हैं। जो लोग internet का इस्तेमाल करते है वे जानते है कि internet का use करने के लिए हमे हर जगह Gmail account की जरूरत पड़ती है|
facebook, Twitter, यूट्यूब आदि सोशल साइट को जोड़ने के लिए भी जीमेल अकाउंट की जरुवत है। यानि अगर आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करे या फिर अपने Business के लिए किसी Client से मिलना हो, आपको ईमेल का ही उपयोग करना होगा। आज सैकड़ों मुफ्त ईमेल सर्विस प्रोवाइडर उपलब्ध हैं। लेकिन Gmail सबसे लोकप्रिय, मुफ्त, सुरक्षित और आसान ईमेल सेवा प्रोवाइडर है। क्योंकि इस Article में हम आपको जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं? इस के बारे में स्टेप-बाए-स्टेप पूरी जानकारी दे रहें ह। इस के लिए मेने आर्टिकल को निम्न भागों में बांट दिया है.
क्या हैं Gmail Id –What is Gmail Id in Hindi?
जैसा की आप जानते है की Gmail एक free और वेबमेल (webmail) सेवा है जो Google के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। इसे Google Mail भी कहते है। इसको सन 2004 में हम लोगों के लिए लॉंच किया गया था । इसका उपयोग कर के यूजर्स Internet पर ई-मेल्स को Send और Receive कर सकता हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं।
क्या फायदें है Gmail ID बनाने के –Benefits of Gmail ID in Hindi?
1. उपयोग में आसान है।
2. जब से आपको कागज का उपयोग नहीं करना है,
3. पर्यावरण की मदद करता है।
4. मेल भेजने के लिए भुगतान नहीं करना होगा।
5. मेल सेकंड में भेजा और प्राप्त किया जाता है।
6. यदि आप कोई मीटिंग नहीं कर सकते हैं तो आप अपडेट करते रहेंगे।
7. शैक्षणिक उपलब्धियाँ
8. माता-पिता को सूचनाएं और नियुक्तियां भेजें।
क्या requirement है Gmail account की (Email id)
ईमेल अकाउंट बनाने के लिए 3 चीजें तो आपके पास होनी ही चाहिए |
1 ) लैपटॉप/डेस्कटॉप या आपका मोबाइल
2 ) मोबाइल नंबर
3 ) इन्टरनेट कनेक्शन
अगर यह चीज है तो आप ईमेल ईद गेनेराते केर सकते है
View Blog: Content Writing, Digital Marketing Marketing Graphic Design
How to create Gmail account /Google Email ID Kaise Banaye
#1 – एक ब्राउजर ओपन करें
#2 – gmail.com पर जाएं
#3 – Create New Account पर क्लिक करें
#4 – यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
#5 – कुछ और जानकारी भरें
#6 – मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं
#7 – सेवा शर्ते मंजूर करें
#8 – Gmail चलाएं
Follow the Steps of Create Gmail Account: इन स्टेप्स को नीचे वीडियो में भी बताया गया है| आप वीडियो देखकर भी खुद का जीमेल अकाउंट बना सकते है|
#1 – एक ब्राउजर ओपन करें
#2 – gmail.com पर जाएं : CREATE AN ACCOUNT पर क्लिक कीजिए.
#3 – Create New Account पर क्लिक करें: अब आपके सामने Gmail Website खुल जाएगी. यहाँ से आप Right Corner में ऊपर बने बटन CREATE AN ACCOUNT पर क्लिक कीजिए.
#4 – यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं: यहाँ आपको first name और last name को भरना है इसके बाद आपको अपना (user name ) सेलेक्ट करना है इसके लिए आप यहाँ पर कोई भी अपनी पसंद का नाम लिख सकते है|पासवर्ड को डालना है और उसी को कन्फर्म भी करना है| उसके साथ आप नंबर और स्पेशल करैक्टर को भी इस्तेमाल कर सकते है|
#5 कुछ और जानकारी भरें: इस फॉर्म का शेष विवरण जोड़ें जैसे DOB, फ़ोन नंबर, लिंग आदि।
#6 – मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं: नम्बर वेरीफाइ कराना चाहते है तो Send पर क्लिक करके Verification Code मंगा लिजिए. या Not now पर क्लिक करके आगे बढ सकते हैं
#7 – सेवा शर्ते मंजूर करें: Google Privacy and Terms को पूरा पढिए और पढने के बाद I agree पर क्लिक कर के आगे बढिए.
#8 Gmail चलाएं: Gmail Account तैयार है. और आप स्वागत स्क्रीन पर पहुँच जाएंग़े. अब आप ईमेल भेजने के लिए तैयार हैं.
जैसा की आप सब जानते है की gmail id, लगभग हर जगह उपयोग होता है ऑनलाइन शौपिंग करे , अपना फॉर्म भरे आदि के लिए आप के पास EmailId, होना चाहि। तो इस आर्टिकल में हम ने पूरी जानकारी दी है Goggle Account को क्रिएट करने की तथा इसके साथ ही इसके benefits क्या है ये भी बताया है इस आर्टिकल में।