Browse By

Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Webmaster Tools in Hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं Sumit Jain एक बार फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Webmaster Tools. How to submit your sitemap to Google Webmaster Tools.|

Submit Your Sitemap To Search Engines: हमारी वेब साइट पर plugin install होते है यह plugin आपकी वेबसाइट के विभिन्न वर्गों के लिए साइटमैप बना सकता है। इस sitemaps की वजह से search engines आसानी से website structure को समज सकते है| इन सभी साइटमैप को हम एक साइटमैप इंडेक्स में जोड़ते हैं। इस का मतलब यह है की sitemap index link को सबमिट किया तो उसकी वजह से automatically updates होंगे वह सब content जो आप Website पर करोगे जैसे (add, delete or change)| SEO में बहुत ही अहम role  होता है Sitemap का। Sitemap सबमिट करने से वेबसाइट की organic ranking improve होती है।

Example of Sitemaps

  1. आपका इंटरनेट सिटी
  2. कॉलोनी है – आपकी वेबसाइट
  3. कॉलोनी का नक्शा वेबसाइट का साइटमैप है
  4. इमारतें हैं – वेबसाइट पोस्ट, पेज आदि।
  5. आप हैं – सर्च इंजन क्रॉलर

Google Webmaster Tools

अपने Website को Google Webmaster Tools से Connect करना बहुत ही आवश्यक होता है। अखिर ऐसा क्यों ज़रूरी है चलिए जानते हैं। यह एक प्रकार का SEO Tool है जो खुद Google Search Engine के द्वारा ही प्रोवाइड होता है| यह एक प्रकार का Helping Tool है| इस Helping Tool से कोई भी Website ओनर अपनी site में होने वाली Error को जान सकता है और उन्हें समय पर correct कर सकता है और अपनी साइट के Performance को Improve कर सकता है| आप अपनी Website को आसानी से understand कर सकते है | Google Webmaster Tool की सहयता से आप अपने Blog या Website के Search Analysis आदि देख सकते हैं | आप XML Site Map आदि भी Link कर सकते हैं | तो आज जानेगे की XML Site Map को कैसे link करे|

How to submit your sitemap to Google Webmaster Tools

यदि आपने अपनी वेबसाइट को Google Webmaster Tools में नहीं जोड़ा है, तो कृपया इन Steps का पालन करें।

  1. अपनी G-mail ID को use कर सकते हो|
  2. Sign in to Google Webmaster Tools

3. Click Add a Property Button और Add Website

4. Verify your Site

5. Click then Sitemaps.

6. Enter your sitemap URL and Submit.

इस तरह आज इस Post में हमने XML Site Map से अपनी Website को जोड़ना सिखा |

यह भी पढ़ें-

Reference