Browse By

How to make a free Blog?/फ्री ब्लॉग कैसे बनायें? – in Hindi

Free Blog Kaise Banaye? की जानकारी हिंदी में, आज मैं आपको Free Blog कैसे बनाया जाता है उसकी Information दूंगा । Blog बनाना बहुत Simple काम है किन्तु उनके लिए सरल नहीं जो पहली बार बना रहे है| इस post से आप 5 मिनट में Blog बनाकर तैयार कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है की ब्लॉग क्या है? और वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है?, मैं पहले आपको इसके बारे में बता देता हूं|

Define a Blog

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है| इस ब्लॉग के माध्यम से हम एक से ज्यादा टॉपिक की जानकारी शेयर कर सकते है। इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है, उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग है।

मैं आपको ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में प्रसिद्ध कुछ ब्लॉग परिभाषाओं के बारे में बताना चाहुँगा.

“एक ब्लॉग मूल रूप से एक पत्रिका है जो वेब पर उपलब्ध है. ब्लॉग़ को अपडेट करने की गतिविधि ‘ब्लॉगिंग’ है और जो ब्लॉग रखता है वह ‘ब्लॉगर’ है.”

“एक ब्लॉग मूल रूप से एक पत्रिका है जो वेब पर मौजूद है. ब्लॉग अपडेट करने का काम ‘ब्लॉगिंग’ कहलाता है और जिसके पास ब्लॉग़ है वह ‘ब्लॉगर’ कहलाता है. ब्लॉग सॉफ्टवेयर की मदद से आमतौर पर रोजाना अपडेट होते है जो तकनीक के कम जानकार और बिना तकनीकि पृष्ठभूमि वाले लोगों को इसे अपडेट और संभालने मे मदद करता है. ब्लॉग़ पोस्ट को हमें शा कालानुक्रमित क्रम में व्यवस्थित किया जाता है जिसमें हालिया पोस्टिंग सबसे ऊपर प्रकट होती है.”

“ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाईट है जिसे आमतौर पर कालानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है हालिया पोस्ट (अथवा प्रविष्टियां) ऊपर तथा पुरानी पोस्ट नीचे रहती है.”

What is needed to build a Blog?

अगर आप चाहते हो कि सारी दुनिया आप के विचार को इंटरनेट से पढ़े तो इस पर आपका ब्लॉग होना चाहिए है ये विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

Blog बनाने के निम्न फायदे हैं

  1. ब्लॉग चलाने से आपको earning होती है ।
  2. आपका लिखने और सोचने का तरीका सुधरता है ।।
  3. आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो।
  4. अपने आप को एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर सकते हैं
  5. आप अपनी नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हो।

What is required to create a blog?

Blog Create के लिए आपको क्या चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  1. Gmail Account
  2. Computer या Laptop or Mobile

अगर आपने अभी तक अपना Gmail Account नहीं बनाया है तो पहले Gmail Account बनाएं । Account Open होने के बाद आप अपना Blog Create केर सकते हो। आप Computer या Laptop or Mobile का उपयोग कर के भी Blog Create कर सकते हो।

How to create a free Blog? Follow the Steps

BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ Step की मदद से, अपना ब्लॉग बना सकते हैं

1: इसके लिए सबसे पहले आप को Gmail Account से लॉगिन करना होगा। फिर blogger.com पे जाये

2: बाईं ओर, ‘नीचे की ओर तीर वाले निशान’ नीचे तीर पर क्लिक करें.

3: नया ब्लॉग बनाने के लिए click करें New Blog ।

4: Title, Address and Select Template करें अपने ब्लॉग के लिए, create blog पर क्लिक करें

5: new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।

तो यह थी ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी, उम्मीद करता हूं आपको अच्छी लगेगी और अब आप आसानी से अपनी फ्री में ब्लॉग बना सकोगे।

इन स्टेप्स को नीचे वीडियो में भी बताया गया है. आप वीडियो देखकर भी खुद का Blog अकाउंट बना सकते है.

View Link:

References

Wikipedia