Weekly Current Affair Quiz for Important Days: 5 – 11 April 2021
नमस्कार दोस्तों, Infokhajana.com में आप सभी का स्वागत है | Current Affair Quiz, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इसलिए आप सभी को निरंतर Current Affair Quiz से अपडेट रहना चाहिए | ये मुख्य रूप से आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस एसओ, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, रेलवे परीक्षा में पूछा जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Weekly Current Affair Quiz for Important Days: 5 – 11 April 2021 in hindi में प्रस्तुत कर रहा है.
Weekly Current Affair Quiz for Important Days: 5 – 11 April 2021
Read Today’s Weekly Current Affair Quiz for Important Days: 5 – 11 April 2021 in Hindi. (महत्वपूर्ण दिनों के लिए साप्ताहिक करंट अफेयर क्विज़: 5 – 11 अप्रैल 2021)
1. अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस’ (International Day for Mine Awareness) कब मनाया गया? a. 02 अप्रैल b. 04 अप्रैल c. 10 अप्रैल d. 12 अप्रैल |
Ans: 04 अप्रैल Ø हर साल 4 अलै को अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता और खनन कायसहायता दवस दवस मनाया जाता है। Ø यह खदान द्वारा उतपन खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकार द्वारा खदान-कारवाई कायम को वकिसत करने के लिए मनाया जाता है। Ø Established Year: 8 दसंबर 2005 |
2.राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 10 जनवरी b. 15 मई c. 5 अप्रैल d. 20 अगस्त |
Ans: 5 अप्रैल Ø भारत में राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) हर साल 5 अप्रैल को मनाया जाता है. Ø इस का उद्देश्य लोगों में समुद्री व्यापार और यातायात के प्रति जागरुकता फैलाना है. Ø Established Year: 1964. Ø उद्देश्य: अंतरमहाद्वीपीय वाणिज्य एवं अर्थव्यवस्था के बारे में जागरूकता फैलाना |
3.विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 (World Health Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 02 अप्रैल b. 04 अप्रैल c. 07 अप्रैल d. 12 अप्रैल |
Ans: 07 अप्रैल Ø विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है Ø विश्व संगठन की स्थापना 1948 में हुई थी। Ø विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 के लिए थीम – ” सभी के लिए एक न्यायपूर्ण, स्वस्थ दुनिया का Ø निर्माण” |
4. विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस” (International Day of Sport for Development and Peace) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 02 अप्रैल b. 04 अप्रैल c. 06 अप्रैल d. 12 अप्रैल |
Ans: 06 अप्रैल Ø संपूर्ण विश्व में ‘विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस’ (International Day of Sport for Development and Peace) हर साल 6 अप्रैल को मनाया जाता है. Ø Established Year: 23 अगस्त, 2013. Ø उद्देश्य: समाज में खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देना है। |
5. हाल ही में किस दिन शौर्य दिवस (CRPF) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 10 जनवरी b. 15 मई c. 9 अप्रैल d. 20 अगस्त |
Ans: 9 अप्रैल Ø केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) वीरता दिवस को ही शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. Ø CRPF: Central Reserve Police Force. Ø 2021 में 56वाँ सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. Ø 9 अप्रैल 1965 को पाकिस्तान के खिलाफ कच्छ के रण में 34 पाकिस्तानी सैनिकों का सफाया किया था. Ø इस लड़ाई में CRPF के छह जवानों ने अपनी जान गंवा दी. Ø इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, शौर्य दिवस को हर साल चिह्नित किया जा रहा है. |
6. हाल ही में किस दिन विश्व होम्योपैथी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 02 अप्रैल b. 10 अप्रैल c. 06 अप्रैल d. 12 अप्रैल |
Ans: 10 अप्रैल Ø चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी की महत्व को दर्शाने के लिए यह दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है Ø यह दिवस होम्योपैथी के जनक कहे जाने वाले “Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann” की जयंती पर मनाया जाता है जिन्होंने होम्योपैथी की खोज की थी Ø Theme 2021: “Homeopathy- Roadmap for Integrative Medicine” |
7. हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? a. 02 अप्रैल b. 10 अप्रैल c. 06 अप्रैल d. 11 अप्रैल |
Ans: 11 अप्रैल Ø राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. Ø व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया (WRAI) द्वारा शुरू की गई एक पहल है. Ø उद्देश्य: गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाने |