Browse By

Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi

Tax Information: नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi

How to submit Tax Information in Google AdSense? in Hindi

आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी Blog Post Me Code box Add Karne Ka Tarika In Hindi and Blogger Se “Powered By Blogger” Kaise Hide/Delete Kare in Hindi तो आज हम आपको Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi इसके बारे में विस्तार से जानेगे|

तो आज की पोस्ट में Tax Information क्या है Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? ये मैं आपको विस्तार से बताऊंगा.

Tax Information क्या है

यदि आप विदेश में रहते हो तो आपको उस country के law के अनुसार आपको tax भरना होगा। उसी तरह यदि आप india के नागरिक हो और आप इंडिया में कही भी रहते हो आपको उस स्थानीय सरकार को टैक्स का भुगतान करना होता है । अब हम जानते है की india में टैक्स कितने प्रकार के होते हैं जैसे स्टेट टैक्स (राज्य कर), सेण्टर गवर्नमेंट टैक्स (केंद्र सरकार कर), डायरेक्ट टैक्स (प्रत्यक्ष कर), इन-डायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) इत्यादि।
मुख्यता भारत में टैक्स को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं – डायरेक्ट टैक्स और इन-डायरेक्ट टैक्स। यह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार को टैक्स का भुगतान कैसे किया जा रहा है।

यदि आपका youtube channel और site है तो आपको Google AdSense में Tax Information भरना अब अनिवार्य हो गया है, यदि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो by default 24% U.S. tax भरना होगा, अगर अपने गलत tax form fill की है तो आपको ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप सही tax details submit कर देते है तो आपको केवल 15% टैक्स ही देना पड़ेगा। ये नई policy YouTubers, Bloggers अन्य Adsense Publisher के लिए ये सरदर्द बना हुआ है। इसीलिए आज इस post के जरिए, Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi (How to submit Tax Information in Google AdSense? in Hindi) मैं आपको विस्तार से बताऊंगा.

Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi

अगर आप Adsense Punlisher है और आपका YouTube channel, Blog और website monetize हो गई है तो आपके adsense account में इसकी notification मिल गई होगी।

Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें आपको बस ये सिंपल स्टेप follow करनी होगी.

Go to Manage tax info

  1. सबसे पहले आप google adsense account पर जाए और अपनी google id से login करे।
  2. Adsense notification मे जा कर manage tax info वाली लिंक पर click करें।
  3. Manage tax info वाली window open होगी उस पर Add TAX Info बटन पर क्लिक करना है।

United State Tax Info

United States tax info का page open होगा , इसमे आपको कुछ field fill करनी है।

  1. Type of account में Individual सिलेक्ट करे, यदि आपका business account है तो Non-individual/entity सिलेक्ट करें।
  2. Citizen में Yes / No में से एक को click करे. यदि आप आप U.S. नागरिक नहीं है तो No select करे.
  3. tax form type में W-8BEN form चुनें, अगर आपका बिजनस अकाउंट है तो W-8ECI form चुनें।
  4. Click Next

W-8BEN tax form

  1. Name of individual option में अपना नाम लिखना है। Ex: Name: xyz
  2. Country of citizenship मे अपना country सिलेक्ट करे. Ex: India
  3. Taxpayer identification number (TIN): आप अपने PAN Card के नंबर इस्तेमाल कर सकते हो।
  4. US ITIN or SSN field को खाली ही छोड़ देना है.
  5. next बटन पर क्लिक करना है।

Address

  1. Permanent residence address सिलेक्ट करें।
  2. उसके बाद अपना देश country select करें।
  3. उसके बाद अपना address जैसे कि गाँव, शहर, पिन कोड, जिला इत्यादि भरें।
  4. इसके बाद आपको Mailing address is same as permanent residence address पर टिक करके नेक्स्ट पेज लिंक पर क्लिक करें।

Tax treaty information

Document Preview

  • अगर अपने सबकुछ सही भरा है तो I confirm that पर टिक करके Next बटन पर click करें।

Certificate

  1. यहाँ पर अपने legal signature add करें।
  2. उसके बाद ये confirm करें की ये form आपने ही भरा है
  3. उसके बाद Next बटन पर click करना है।

Activities and services performed in US

  1. Select No
  2. I certify that the services provided to Google ………पर टिक कर देना है।
  3. उसके बाद अगर आप पहली बार adsense इस्तेमाल कर रहे है और आपको अभी तक कोई adsense payment नहीं मिल है तो आप पहले वाला ऑप्शन चुनें।
  4. और अगर आप पहले से adsense उपयोग कर रहे हो और पहले से payment  लें चुके हो दूसरा ऑप्शन चुनकर penalty of terms agreement पर सिलेक्ट करें।
  5. उसके बाद आपको बिना कुछ changes कीये submit button पर क्लिक कर देना हैं।

Congratulations – Get Approved

  1. Congratulations! आपने सफलतापूरक adsense tax form fill कर लिया है,
  2. Submit button पर click करोगे और आपने सभी इनफार्मेशन सही से फिल की होगी तो आपको approved mark दिखाई देगा।

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से Google AdSense tax form fill कर सकते है

Conclusion :

इस पोस्ट में आपने जाना की Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? in Hindi. आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी share करे.

Read More

  1. Introduction of Blogger Dashboard in Hindi
  2. How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर?
  3. How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)
  4. How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)

Reference

Google Support