Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें in Hindi?
Search Description: नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें ? in Hindi.
How to Enable Search Description in every post of Blogger in Hindi?
आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी Blog Post Me Code box Add Karne Ka Tarika in Hindi and Facebook Like Button ke liye code kaise generate kare in Hindi तो आज हम आपको Blogger की हर Post में सर्च डिस्क्रिप्शन Enable कैसे करें in Hindi? इसके बारे में विस्तार से जानेगे|
तो आज की पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन क्या है ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन कैसे ऐड करे ये मैं आपको विस्तार से बताऊंगा.
What is a सर्च डिस्क्रिप्शन?
आप लोगो ने कई बार google search engine पर visit किया होगा जब भी कोई user google पर कोई keywords search करता है. तो उस keywords की सहायता से जो भी post match होती है तो google result के तौर पर शो करता है.
जब हम post open करते है तो हमे title के निचे कुछ post की detailes भी show होती है. तो क्या अब आप समझ गए की हमारे post में सर्च डिस्क्रिप्शन जैसी छोटी चीज कितना बड़ा काम करती है और यह हमारे blog की सभी post के लिए बेहद जरुरी है? जिस की सहायता से हम हमारे blog की कोई भी post को search केर सकते है.
इसलिए Search Description का इस्तेमाल करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं की blog post में Search Description कैसे add करते हैं। क्योंकि इस पोस्ट में आपको step-by-step पूरी process को बताया है |
Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें in Hindi?
Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें आपको बस ये सिंपल स्टेप follow करनी होगी.
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के होम पेज का सर्च डिस्क्रिप्शन को enable करना पड़ेगा. फिर आप हर एक पोस्ट में डिस्क्रिप्शन ऐड कर सकोगे.
- सबसे पहले आप www.blogger.com पर जा कर login करे. उसके बाद dashboard पर जाये.
- Settings के option पर click कीजिये.
3. Meta Tag पर search description पर click करो. window open
4. डिस्क्रिप्शन 150 करैक्टर से अधिक नहीं होनी चाहिए.
4. लास्ट में Save पर क्लिक कीजिये.
पोस्ट में कैसे Add करे Search Description
- उसके बाद आपको अपने blog की new post या फिर blog की किसी भी post के edit option पर जाना है और
- post के right side में देखना है की Search description का option वहाँ पर है या नहीं है.
- अगर आपकी website के post editor के right side में search description का option show नहीं हो रहा है
- तो आपको blog की template में एक छोटा सा code add करना पड़ेगा
Post Editor में Search Description का Option नहीं हो तो क्या करें?
- अपने blog के Dashboard>>Template>>Edit HTML पर जाये।
- अब code box में कहीं भी click कर के Ctrl+F dabaye or <head> search करें।
- उसके बाद आपको निचे दिए code को copy कर लेना है और उसे <head> के ठीक निचे paste कर देना है.
- फिर उसके बाद save theme पर click करके settings को save कर लेना है.
<b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
Conclusion :
इस पोस्ट में आपने जाना की Blogger की हर Post में Search Description Enable कैसे करें in Hindi. आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी share करे.
Read More
- Introduction of Blogger Dashboard in Hindi
- How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर?
- How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)
- How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)