Browse By

Blog me category / labels widget Kaise add Kare in Hindi

Labels/ Category Widget: नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| Blogger Me Label Kaise Use Kare Post Categories Ke Liye

आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी ” Favicon kya hai? और उसे Kaise Banaye? in Hindi “, Blog Me Favicon Kaise Add Kare in Hindi and Blogger Blog Me Category Widget Kaise Add Kare in Hindi| तो आज हम आपको Blog me category / label widget Kaise add Kare in Hindi इसके बारे में विस्तार से जानेगे|

अगर आपके ब्लॉक में Category Widget add नहीं है तो आप जल्दी से जल्दी Category Widget अपने blog में add कर लीजिए. क्यों जरूरी हैं Category Widget ब्लॉक में हम उसके बारे में जानते हैं. यदि अपने ब्लॉक के traffic बढ़ाना है तो Category बहुत जरूरी है. आपके ब्लॉक में Category की list होगी तो आपके visitor को अपनी जरूरत की post खोजने में आसानी होगी.

तो जानते है की Blog me category / label widget Kaise add Kare in Hindi

Blog me category / label widget Kaise add करने के लिए आपको बस ये सिंपल स्टेप फॉलो करनी होगी.

  1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर जा कर login करे. उसके बाद ब्लॉग पर जाये जो भी ब्लॉग आप ने बनाया है.
  2. अब Layout पर click करे.

3. अब जहां आपको Category Widget add करनी है. वह पर “Add a widget” पर click करे.

4. अब एक नई popup window खुलेगा. उसमे आपको labels पर click करना है.

5. Configure labels window open and fill all the information

6. यहाँ पर labels ही रहने दे या फिर उसकी जगह पर Category लिख दे . और save पर click करे .

7. Cloud select करते हो तो labels horizontal शो होगा

8. List select करते हो तो labels लिस्ट वाइज शो होगा

Conclusion

इस पोस्ट में आपने जाना की Blog me category / label widget Kaise add Kare in Hindi. आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी share करे.

Read More

  1. Create New Gmail Account (जीमेल आईडी कैसे बनाते है) in Hindi
  2. What is a Blogger.com in Hindi
  3. How to make a free Blog?फ्री ब्लॉग कैसे बनायें? – in Hindi
  4. Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Search Console in Hindi
  5. Submit Your Sitemap To Search Engines using Google Webmaster Tools in Hindi
  6. Introduction of Blogger Dashboard in Hindi
  7. How to write first post in blogspot? पहली Post कैसे लिखें अपने ब्लॉग पर?
  8. How to Add pages to your blog (अपने ब्लॉग में पेज कैसे जोड़ें)
  9. How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)

Reference

Blogger Me Label Kaise Use Kare Post Categories Ke Liye