Browse By

What is hyperlink? What are the different types of links? (Hyperlink क्या होता है? Link कितने प्रकार के होते हैं?)

What is hyperlink? What are the different types of links?: नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी पहली है “How to Create, edit or delete pages on Blogspot? “, दूसरी है ” How to Add pages to your blog “|

तो आज हम आपको What is hyperlink? What are the different types of links? की पूरी इनफार्मेशन देंगे| आप जानेंगे कि Blogspot पर external link कैसे करते है? और उसके क्या फायदे है.

अपने ब्लॉग पर अन्य प्रतिष्ठित साइटों की link का उपयोग करना चाहते है क्या? यदि आप अपनी blog पर में किसी hyperlink को add करते है तो आप के reader उस link करके और दूसरी information को रीड कर सकते है.

Link or Hyperlink

आप के blog पेज पर आपने कई link add की होगी। यदि हमें कोई भी information collect करनी हो तो हमें उसकी link मालूम होनी चाहिए। तो ही आप उस information तक पंहुचा सकते है. तो जानते है की link और hyperlink क्या है.

What is Link? (लिंक क्या है?)

लिंक एक प्रकार की कड़ी है जिस की हेल्प से हम communicate करते है दो दो उपकरणों के बीच में. इंटरनेट पर, हम लिंक को hyperlink के रूप में referred करते है|

What is Hyperlink? (Hyperlink क्या है?)

Hyperlink एक HTML object होता है इस का main काम एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज से जोड़ना है| यह user को विभिन्न pages के बीच संपर्क करने में आसान बनाता है। ज्यादातर hyperlink का कलर नीला होता है| हाइपरलिंक एक वेब पेज को वेबसाइट के भीतर या किसी बाहरी साइट से जोड़ता है। उसे हम internal और outbound link कहते है

Types of Hyperlink (हाइपरलिंक के प्रकार)

Anchored Link:

इसमें, उसी page की location को link किया जाता है। आपने देखा होगा कि बहुत सी वेबसाइट्स में सबसे नीचे back to top या top का लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही कर्सर पेज के टॉप पर चला जाता है। इसकी को Anchored Link कहा जाता है|

Internal Link

वह link होती है जो की किसी भी text, image and other HTML object पर click करने के बाद उसी domain के अन्दर किसी दुसरे page पर redirect हो जाता है.इस का मतलब की उसी domain का कोई और page open हो जाता है|कई बार आपने website के Page/Blog के अंत में Read Me का ऑप्शन देखा होगा। उसमे option में text लिखा होता है यह text आपने type or copy/paste किया होता है. इस text (i.e. word, phrase, or sentence) में आप hyperlink को embed करते है। इसकी को internal link कहा जाता है|

Outbound Link/ External Link

यह लिंक हम हमारे Page/Blog पर show करते है उस लिंक की सहायता से हम किसी अन्य website domain के page पर पहुंच जाते हैं। उस link की सहायता से हम extra knowledge gain कर सकते है. उसे External link / Outbound Link कहा जाता है|Outbound Link के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि अगर उस वेबसाइट के मालिक उस पेज को हटाता है तो एक टूटे हुए पेज (404 error page) आपको मिल सकता है।

Example

<a href=”/blog/page”>How to Add pages to your blog</a>

<a href=”https://www.infokhajana.com/blog/page”>How to Add pages to your blog</a>

Final Words

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Hyperlink क्या होता है? hyperlink कितने प्रकार के होते हैं? outbound link आपको किसी अन्य वेबसाइट के पेज को संपर्क कराती है, internal link आपको मौजूदा साइट के किसी अन्य पेज को संपर्क कराती है, और एक anchor link मौजूदा पेज पर किसी अन्य क्षेत्र से संपर्क करता है। मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको बहुत आसानी से समझने में मदद करेगा |

यह देखे-

How to Create, edit or delete pages on Blogspot 

Reference

Hyperlink क्या है और इसके प्रकार