How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)
How to Create, edit or delete pages on Blogspot: नमस्कार दोस्तों!, मैं Sumit Jain फिर से infokhajana.com ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| आपने मेरी पिछली पोस्ट तो पढ़ी ही होगी ” How to Add pages to your blog “| तो आज हम आपको How to Create, edit or delete pages की पूरी इनफार्मेशन देंगे| आप जानेंगे कि Blogspot पर Page create कैसे करते है? और साथ ही ये भी जानेगे की Page , edit or delete होता है.
How to Create, edit or delete pages on Blogspot (Page को कैसे create, edit या delete करे)
तो अभी तक हमने लास्ट post में यह सीखा है कि हम अपने ब्लॉक में Pages Gadget को कैसे Add करें इसके बाद हम सीखते हैं हम अपने ब्लॉक में न्यू पेज कैसे क्रिएट कर सकते हैं न्यू पेज को एडिट कैसे कर सकते हैं और उसे डिलीट कैसे कर सकते हैं इन सब के बारे में हम डिटेल में यहां पर समझेगी. यह सुविधा आपको stand-alone pages पर आसानी से static जानकारी प्रकाशित करने देती है। उदाहरण के लिए, आप एक बना सकते हैं “About “.
Step 1 : Create a new page (एक नया पेज बनाएँ)
- सबसे पहले आप को Log in करना होगा Google Blogger पर.
- ऊपर बाईं ओर, आप एक Blog चुनें।
- यदि आप को new पेज create कर ना है तो बाईं ओर मेनू से, page option पर क्लिक करें।
4. अब आप ऊपर बाईं ओर, New Pages पर क्लिक करें।
5. अपने Page को Title दें। आप देख सकते है विंडो के शीर्ष पर “Page Title” फ़ील्ड दिखाई दे रही है.
विशिष्ट पृष्ठ शीर्षक के उदाहरणों में “about me” or “contacts” शामिल हैं, हालांकि आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी शीर्षक का उपयोग कर सकते हैं।
6. Page Content टाईप करें या फिर Ctrl + V की सहायता से Paste करें। Top right में, click Save, Preview Page, or Publish बटन. Publish करने से पहले आप page Preview भी कर सकते है.
प्रकाशित होते ही ब्लॉग पर पाठकों के लिए पब्लिश पेज उपलब्ध होगा। अब आप इस पेज को अपने ब्लॉग पर कहीं भी जोड़ सकते हैं। और अगर आप चाहें तो इसे Blog Menu में भी जोड़ सकते हैं।
Step 2. How to Page Edit (कैसे करे Page को Edit)
- सबसे पहले आप को Log in करना होगा Google Blogger पर.
- ऊपर बाईं ओर, आप एक Blog चुनें।
- यदि आप को existing पेज को देखना है तो बाईं ओर मेनू से, page option पर क्लिक करें।
4. आप को उस page के title पर क्लिक करना होगा जिसे आप edit करना चाहते हैं।
5. अपना page Edit करें और Save करने से पहले एक बार फिर चेक करे.
6. Top right में, click Save, Preview Page, or Publish बटन. Publish करने से पहले आप page Preview भी कर सकते है.
Step 3: How to Delete a page (पेज को कैसे डिलीट करें).
- सबसे पहले आप को Log in करना होगा Google Blogger पर.
- ऊपर बाईं ओर, आप एक Blog चुनें।
- यदि आप को existing पेज को देखना है तो बाईं ओर मेनू से, page option पर क्लिक करें।
- उस page पर point out करें जिसे आप remove करना चाहते हैं।
- Click करे Delete this page पर और then Delete page.
कहा पर जाकर create Page करना है, edit करना है और delete करना है यह सब ऑप्शन हम ने इस blog में देखे . तो दोस्तों इसी तरह से आप इस ब्लॉग को read करके सभी option को कर सकते हो.